Madhubani News : बच्चों ने हस्त व ललित कला में किया प्रतिभा का प्रदर्शन

राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद बिहार पटना द्वारा आयोजित अर्द्धवार्षिक परीक्षा के तहत शुक्रवार को सह शैक्षिक गतिविधि का अवलोकन किया गया.

By GAJENDRA KUMAR | September 12, 2025 10:16 PM

राजनगर. राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद बिहार पटना द्वारा आयोजित अर्द्धवार्षिक परीक्षा के तहत शुक्रवार को सह शैक्षिक गतिविधि का अवलोकन किया गया. इस दौरान प्रारंभिक विद्यालय के बच्चों ने हस्त कला एवं ललित कला का प्रदर्शन किया. राजनगर के मध्य विद्यालय चिचरी कानूनगो के बच्चों ने दर्जनों कला का प्रदर्शन किया. जिसमें सातवीं कक्षा की छात्रा खुशी, श्रुति सुमन, स्तुति एवं स्वाति के कला को खूब सराहा गया. इस दौरान विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिका सहित विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है