Madhubani News : एक पेड़ मां के नाम अभियान में बच्चों ने लगाये फलदार पौधे

उत्क्रमित मध्य विद्यालय, यदुपट्टी परिसर में एक पेड मां के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By GAJENDRA KUMAR | July 20, 2025 10:29 PM

बिस्फी. उत्क्रमित मध्य विद्यालय, यदुपट्टी परिसर में एक पेड मां के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अध्यक्षता विद्यालय प्रधान हरिशंकर प्रसाद दास ने की. मौके पर वर्ग आठवीं की छात्रा ललिता कुमारी, वर्ग छठी की छात्रा प्रिया कुमारी एवं वर्ग पांचवीं की छात्रा प्रियंका कुमारी ने तेजपत्ता, आंवला व कटहल का पेड़ लगाकर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया. विद्यालय प्रधान हरिशंकर प्रसाद दास ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि जैसे हम मां से प्रेम करते हैं. वैसे ही पेड़ों से भी करें. हर छात्र और शिक्षक एक एक वृक्ष जरूर लगाए. कहा कि हमारे पर्यावरण के लिए प्राण तत्व हैं. यह हमें प्राण वायु, फल, औषधि और लकड़ी देती है. अवसर पर शिक्षिका सुनीता कुमारी, बीबी नूरजहां एवं रंजू कुमारी ने अपनी सहभागीता दी. मौके पर फोकल शिक्षिका बीबी नूरजहां ने पर्यावरण में पेड़ के महत्व पर चर्चा की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है