Madhubani News : स्कूली बच्चों ने मनाया नशा मुक्ति दिवस
जिला के कलुआही प्रखंड के मध्य विद्यालय एवं उत्क्रमित उच्च विद्यालय मलमल में नशा मुक्ति दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित किये गये.
मधुबनी. जिला के कलुआही प्रखंड के मध्य विद्यालय एवं उत्क्रमित उच्च विद्यालय मलमल में नशा मुक्ति दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित किये गये. मध्य विद्यालय मलमल के प्रभारी प्रधानाध्यापक धर्मेंद्र कुमार ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक वर्ष 26 नवंबर को नशा मुक्ति दिवस मनाया जाता है. इस दिन मध्य निषेध नीति के कार्यान्वयन के लिए सभी तरह के नशीले पदार्थों की बुराइयों का प्रचार प्रसार कर लोगों में नशीले पदार्थों को परित्याग करने की चेतना जागृत करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जाता है. स्कूली बच्चों ने सबसे पहले प्रभातफेरी निकाली. साथ ही निबंध प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता सहित अन्य तरह का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान लाए बच्चों को प्रभारी प्रधानाध्यापक ने पुरस्कृत किया. कार्यक्रम में उत्क्रमित उच्च विद्यालय मलमल के प्रधानाध्यापक सुभद्रा यादव, संगीता कुमारी, मुकेश कुमार, संतोष कुमार, अमर कुमार, अशोक अर्जुन, सोनी कुमारी, सुनीता यादव, चंदा कुमारी, सोनी कुमारी, अमित रंजन, प्रदीप कुमार, विवेकानंद विवेक सहित छात्र, शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
