Madhubani News : तालाब में डूबने से 5 वर्षीय बालक की मौत, पसरा मातम
दामोदरपुर गांव में तालाब में डूबने से एक बालक की मौत हो गयी.
बेनीपट्टी. दामोदरपुर गांव में तालाब में डूबने से एक बालक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान बेनीपट्टी के दामोदरपुर निवासी वीरेंद्र राउत के पुत्र अनुज कुमार (5) के रूप में हुई. घटना गुरुवार सुबह 8 से 9 बजे की है. मिली जानकारी के अनुसार, वीरेंद्र के घर के निकट महादेई तालाब है. तालाब के पास ही महादेव मंदिर भी है. जहां मां काली पूजा हो रही है. बताया जा रहा है कि मृतक बालक सुबह में अन्य बच्चों के साथ खेलते-खेलते पूजनोत्सव स्थल की ओर गया और तालाब किनारे ही खेल रहा था. आशंका जतायी जा रही है कि खेलने के क्रम में ही उसका पैर फिसल गया होगा. जिससे वह गहरे पानी में जा डूबा. आस-पास के लोगों ने जब बच्चे को डूबते देखा तो शोर मचाया और मृतक के परिजनों को सूचना देते हुए दौड़ते हुए तालाब किनारे पहुंचकर उसे पानी से बाहर निकाला. सूचना मिलते ही परिजन भी वहां पहुंच गये. उसे अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया. मृतक की मां सहित सभी परिजन दहाड़े मारकर रोने बिलखने लगे. आस-पास में मातम पसर गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
