Madhubani News : शिविर में मौजूद बिजली उपभोक्ताओं से संवाद करेंगे मुख्यमंत्री
बिल माफी के संबंध में उपभोक्ताओं के साथ सीधा संवाद कार्यक्रम के तहत 12 अगस्त को बिजली विभाग के मधुबनी डिविजन की ओर से 49 जगहों पर शिविर लगाया जाएगा.
मधुबनी. बिल माफी के संबंध में उपभोक्ताओं के साथ सीधा संवाद कार्यक्रम के तहत 12 अगस्त को बिजली विभाग के मधुबनी डिविजन की ओर से 49 जगहों पर शिविर लगाया जाएगा. बिजली विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, शिविर में उपभोक्ताओं को बिजली बिल माफी की पर्ची भी दी जाएगी. विभाग के सहायक अभियंता सुधांशु कुमार ने कहा कि पिछले महीने एक लाख 83 हजार से अधिक उपभोक्ताओं का बिजली बिल माफ किया गया. जिसमें से एक दो उपभोक्ता से मुख्यमंत्री बात करेंगे. सहायक अभियंता ने कहा कि मधुबनी सर्किल के 48 जगहों पर शिविर लगाया जाएगा, जबकि शहर में एक जगह पर शिविर लगाने का विचार है. शिविर सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक चलेगा. शिविर में उपभोक्ता बिजली संबंधी समस्याओं को भी रख सकते हैं. शिविर में उपभोक्ताओं को मुख्यमंत्री के पत्र के साथ ही बिजली बिल का प्रति भी दी जाएगी. विभाग के कार्यपालक अभियंता मो. अरमान ने जिले के सभी बिजली उपभोक्ताओं को शिविर में आने का आग्रह किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
