Madhubani News : जिले में उल्लासपूर्ण वातावरण में मना चौठचंद्र व तीज का पर्व
जिले में चौठचंद्र व तीज पारंपरिक तरीके से मंगलवार को मनाया गया.चौठ चंद्र भाद्रपद शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है.
मधुबनी. जिले में चौठचंद्र व तीज पारंपरिक तरीके से मंगलवार को मनाया गया.चौठ चंद्र भाद्रपद शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है. इस दिन महिला व पुरुष चंद्र देव व भगवान गणेश की पूजा करते हैं. जिससे मिथ्यादोष दूर होता है और सुख-समृद्धि बढ़ती है. साथ ही वे अपने पुत्रों की लंबी आयु की कामना करती है. तीज पर्व भाद्रपद मास की तृतीया तिथि को मनाया जाता है. यह पर्व माता पार्वती द्वारा भगवान शिव को पाने के लिए की गई तपस्या की स्मृति में मनाया जाता है. मंगलवार को महिलाओं ने व्रत रख अपने पति के लंबी उम्र की कामना व सुहाग रक्षा के लिए रखा. विवाहित महिलाओं ने निर्जला व्रत रख 16 शृंगार कर शिव-पार्वती की पूजा-अर्चना की और पति की लंबी आयु, सुख और संतान के लिए प्रार्थना की. चौठचंद्र में संध्याकाल घरों के छत एवं आंगन में महिलाएं अरिपन देकर चंद्रमा की पूजा अर्चना कर उन्हें अर्घ्य अर्पण किया. यह पर्व केवल धार्मिक उत्सव ही नहीं बल्कि मिथिला की सांस्कृतिक पहचान है. शादीशुदा महिलाएं, कुंवारी कन्याएं, बुजुर्ग सभी मिलकर परंपरा को आगे बढ़ाते हैं. तीज व चौठचंद्र पर्व को लेकर जिला मुख्यालय सहित जिले का ग्रामीण क्षेत्रों का माहौल उत्सवी होते दिखा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
