Madhubani News : राजस्व महाअभियान शिविर में रिसीविंग पर्ची नहीं मिलने पर हंगामा

प्रखंड क्षेत्र की फुलहर पंचायत में शुक्रवार को आयोजित राजस्व महाअभियान शिविर हंगामे की भेंट चढ़ गया.

By GAJENDRA KUMAR | August 29, 2025 10:28 PM

हरलाखी. प्रखंड क्षेत्र की फुलहर पंचायत में शुक्रवार को आयोजित राजस्व महाअभियान शिविर हंगामे की भेंट चढ़ गया. दरअसल शिविर में किसानों को रिसीविंग पर्ची नहीं दी जा रही थी. जिससे किसानों का गुस्सा फूटने लगा. प्रदर्शन करने लगे, जहां किसानों ने आरोप लगाया कि आवेदन लेने के बाद भी उन्हें रिसीविंग पर्ची उपलब्ध नहीं करायी गयी. वहीं, ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. शिविर में अफरा तफरी का माहौल बन गया. शिविर में अंचल अधिकारी रीना कुमारी, कर्मचारी विकास कुमार, ऑपरेटर संतोष कुमार, अंचल अमीन दीपक कुमार, मुखिया प्रतिनिधि रंजीत कुमार ठाकुर, सरपंच प्रतिनिधि प्रमोद कुमार साह और पंचायत समिति सदस्य यमुना प्रसाद शुक्ला मौजूद थे. किसानों को हंगामा करते देख स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया..फिर शिविर का कार्य शुरू हुई. सीओ रीना कुमारी ने बताया कि शिविर में सरकार के नियमानुसार ही कार्य किया जा रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है