Madhubani News : ग्रामीण महिलाओं की बदली सोच, विकास में निभा रही भूमिका

संवाद कार्यक्रम प्रखंड की महिलाओं की सोच और जीवन शैली में बड़ा बदलाव लाया है.

By GAJENDRA KUMAR | May 10, 2025 10:32 PM

बिस्फी. संवाद कार्यक्रम प्रखंड की महिलाओं की सोच और जीवन शैली में बड़ा बदलाव लाया है. बीते शनिवार को जीविका की ओर से दो शिफ्टों में 4 ग्राम संगठनों में महिला संवाद का आयोजन हुआ. इसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया. कार्यक्रम में जीविका समूह से जुड़ी महिलाओं ने बताया कि सरकारी योजनाओं से उन्हें आत्मनिर्भर बनने का मौका मिला है. उन्होंने किराना दुकान, सब्जी व्यापार, सिलाई कटाई , पशुपालन, ब्यूटी पार्लर, अगरबत्ती निर्माण जैसे छोटे व्यवसाय शुरू किए हैं. इसे उसकी आमदनी बढी है. अब यह बच्चों की पढ़ाई, घर का खर्च और स्वास्थ्य पर ध्यान दे पा रही है. समाज मे उनके प्रतिष्ठा भी बढ़ी है. महिलाओं ने कहा कि पहले वे मंच पर बोलने से डरती थी. अब विश्वास के साथ अपनी बात रख रही है. कार्यक्रम में महिलाओं ने स्थानीय समस्याओं पर भी खुलकर बात की. कहा कि प्रखंड में सड़क, हर घर नल जल योजना, अस्पताल, अतिक्रमण, जमीन परिमार्जन की समस्या बनी हुई है. बीपीएम अमर ज्योति मिश्रा, एमओ धीरेंद्र कुमार ने कहा कि महिला संवाद कार्यक्रम में नीति और विकास की प्रक्रिया में भागीदारी महिला बन रही है. अपने गांव और समाज के विकास के लिए सोच रही है. अवसर पर बबलू कुमार, रंजीत कुमार, मनोज कुमार, राजेश कुमार उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है