Madhubani News : बिहार राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने सखी वन स्टाॅप सेंटर का किया निरीक्षण

बिहार राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष अप्सरा एक दिवसीय दौरा पर मधुबनी पहुंचीं.

By GAJENDRA KUMAR | July 18, 2025 10:44 PM

मधुबनी. बिहार राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष अप्सरा एक दिवसीय दौरा पर मधुबनी पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने शहर के आरके काॅलेज स्थित महिला एवं बाल विकास निगम की ओर से संचालित सखी वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण किया. इस दौरान वह कर्मियों से वहां की व्यवस्था के बारे में फीडबैक लिया. उन्होंने केंद्र में उपलब्ध सेवाओं, शिकायत निवारण प्रणाली व पीड़ित महिलाओं को दी जा रही सहायता व सुविधाओं की जानकारी ली. वहीं, जिले के अलग-अलग इलाकों से आई महिलाओं से मुलाकात कर उनकी भी समस्याएं सुनीं. उन्होंने व्यवस्था संतोषजनक नहीं बताया. इस संबंध में डीपीएम को पीड़ित महिलाओं को सुविधाओं के लिए निर्देश भी दिये. उन्होंने पीड़िता के बेहतर जीवन-यापन के लिए सुलहनीय न्याय व्यवस्था, पेंशन भत्ता उपलब्ध कराने में सहयोग करने व सभी को आयुष्मान कार्ड बनवाने में सहयोग करने का सुझाव दिया. कहा कि देश की आदर्श वीरांगनाओं की तस्वीर वन स्टॉप सेंटर में लगाई जानी चाहिए, ताकि किसी भी पीड़ित महिला को उन तस्वीरों को देख कर खुद पर विश्वास हो और वे आगे लड़ सके. इस अवसर पर आइसीडीएस के जिला प्रोग्राम पदाधिकारी डॉ. ललिता कुमारी, महिला एवं बाल विकास निगम के जिला परियोजना प्रबंधक हेमंत कुमार, जिला समन्वयक अंजनी कुमार झा, लैंगिक विशेषज्ञ शिवराम मेहरा, परामर्शी वीणा चौधरी, एएनएम नीरजा कुमारी आदि मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है