Madhubani News : प्रमाणपत्र वितरण समारोह का हुआ आयोजन
15 दिवसीय समन्वित पोषक तत्व प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं प्रमाणपत्र वितरण सह प्रशिक्षण का शुभारंभ हुआ.
बेनीपट्टी. प्रखंड के बसैठ चानपुरा स्थित एसकेचौधरी शिक्षा न्यास की ओर से संचालित कृषि विज्ञान केंद्र के सभागार में 15 दिवसीय समन्वित पोषक तत्व प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं प्रमाणपत्र वितरण सह प्रशिक्षण का शुभारंभ हुआ. साथ ही पूर्व में प्रशिक्षण प्राप्त 45 प्रशिक्षणार्थीयों के बीच प्रमाण-पत्र का वितरण भी किया गया. उद्घाटन दरभंगा प्रमंडल के आयुक्त डॉ. कौशल किशोर, कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग दरभंगा के प्राचार्य डॉ. संदीप तिवारी व संस्थान के अध्यक्ष डॉ. संत कुमार चौधरी सहित अन्य अतिथियों के ने किया. आयुक्त ने कहा कि बदलते परिवेश के अनुरूप हमलोग अब तक अपने आप को मोडिफाइड नहीं कर सके हैं. वहीं, दरभंगा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के प्राचार्य ने कहा कि अगर आपके जीवन में संघर्ष है तो आप किसी बड़े संघर्ष के लिये तैयार हो रहे होते हैं. मौके पर जुबैर आलम, किशोर चंद्र झा, दिनेश यादव, कृष्णदेव यादव, डॉ. देवेंद्र कुशवाहा, विक्की ठाकुर, दुर्गेश पांडेय, विकास ठाकुर, उज्ज्वल कुमार, अमरेंद्र पांडेय, बेनीपट्टी बीडीओ महेश्वर पंडित व उप प्रमुख अशोक कुमार चौधरी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
