Madhubani News : सीओ ने राजस्व महाअभियान की दी जानकारी

प्रखंड कार्यालय में गुरुवार को अंचलाधिकारी शशांक सौरव की अध्यक्षता में पंचायत जनप्रतिनिधियों की बैठक हुई.

By GAJENDRA KUMAR | August 14, 2025 11:23 PM

घोघरडीहा. प्रखंड कार्यालय में गुरुवार को अंचलाधिकारी शशांक सौरव की अध्यक्षता में पंचायत जनप्रतिनिधियों की बैठक हुई. इसका उद्देश्य 16 अगस्त से 20 सितंबर तक राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग से संचालित राजस्व महाअभियान को अंचल क्षेत्र में सफल बनाने के लिए रणनीति तैयार करना और जनप्रतिनिधियों का सहयोग सुनिश्चित करना. सीओ ने कहा कि इस महाअभियान का मकसद अंचल कार्यालय में संधारित जमीन के अभिलेखों को त्रुटिरहित बनाना है. इसके तहत 16 अगस्त से राजस्व कर्मचारी घर-घर जाकर प्रिंटेड जमाबंदी पेपर रैयतों को उपलब्ध कराएंगे. जिसे रैयत आवश्यक दस्तावेज एवं सुधार के साथ शिविर में जमा करेंगे. सीओ ने बताया कि अभियान के दूसरे चरण में 21 सितंबर से सभी प्राप्त आवेदनों का ऑनलाइन प्रविष्टिकरण किया जाएगा. बैठक में मुखिया महासंघ के प्रखंड अध्यक्ष दीपक कुमार सिंहवैत, मुखिया उमर खान, बुद्धप्रकाश, मंजू देवी, संतोष साह, विनोद मंडल, नपं के मुख्य पार्षद अनिल कुमार मंडल, वार्ड पार्पंषद अरुण कुमार गणेश, पंसस चंद्रशेखर यादव, महेंद्र कुमार मंडल, सरपंच विद्यानंद सिंह, राजेंद्र कामत सहित सीआई मनोज झा, राजस्व कर्मचारी मृत्युंजय सिंह, सुजीत कुमार, रणजीत कुमार, अमर सिंह सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है