Madhubani News : धूमधाम से मना जानकी महोत्सव
क्षेत्र के उच्च विद्यालय, खैरी बाका उत्तरी दूल्हा के परिसर में मंगलवार को हर्षोल्लास के साथ माता जानकी के प्राक्ट्य दिवस जानकी नवमी धूमधाम के साथ मनाया गया.
बिस्फी. क्षेत्र के उच्च विद्यालय, खैरी बाका उत्तरी दूल्हा के परिसर में मंगलवार को हर्षोल्लास के साथ माता जानकी के प्राक्ट्य दिवस जानकी नवमी धूमधाम के साथ मनाया गया. कार्यक्रम में विद्यालय प्रधान डॉ. विनोद कुमार झा भी मौजूद थे. संचालन सोनू कुमार सिंह व सौरव सुमन ने किया. लोगों ने माता जानकी के चित्र पर पुष्प अर्पण कर नमन किया. वहीं, बीइओ विमला कुमारी ने कहा कि मां जानकी भारतीय नारी का आदर्श तथा त्याग, तपस्या, संगम, साधना, धैर्य और प्रेम की प्रतिमूर्ति थी. जीवन की चुनौतियां, संघर्षों का सामना का पालन पूर्ण रूप के साथ किया. विद्यालय की ओर से छात्र छात्रों के बीच कलम, कॉपी, किताब सहित कई सामान बांटे गये. विद्यार्थियों ने रंगोली, वाद विवाद, भाषण, गीत संगीत सहित कई खेल का आयोजन किया गया. विभिन्न प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्शन करने वाले स्नेहा, श्रुति, अनुनय, नीतू, राखी, पल्लवी ऋषिराज, मेहुल सहित कई को सम्मानित किया गया. अवसर पर शिक्षिका सुप्रभा कुमारी, मंजू देवी, किरण देवी, रामदाई देवी, शिक्षक दीपक मंडल, अशोक चौधरी, राजाराम यादव, कुमार अरुण, राजवंशी प्रसाद, कुमारी योग्यता और कल्पना कुमारी ने सोहर की प्रस्तुति दी. महोत्सव का समापन प्रसाद वितरण के साथ हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
