Madhubani News : सीसी लोन लेकर राशि जमा नहीं पर वारंट जारी
कॉपरेटिव बैंक की सीसी ऋण जमा नहीं करने वाले ऋणियों के लिए वारंट सप्ताह चलाया जा रहा है. ऋण की राशि जमा नहीं करने वाले पैक्स अध्यक्ष को गिरफ्तार किया जाएगा.
मधुबनी.
कॉपरेटिव बैंक की सीसी ऋण जमा नहीं करने वाले ऋणियों के लिए वारंट सप्ताह चलाया जा रहा है. ऋण की राशि जमा नहीं करने वाले पैक्स अध्यक्ष को गिरफ्तार किया जाएगा. बैंक के एमडी सुदर्शन कुमार ने कहा कि नरपति नगर पैक्स अध्यक्ष की गिरफ्तारी के लिए सकरी थाना को वारंट का नोटिस भेजा है.क्या है मामला :
कॉपरेटिव बैंक से सीसी ऋण लेकर धान खरीद नहीं करने वाले चार पैक्स अध्यक्ष पर सहकारिता विभाग के नियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दर्ज प्राथमिकी की नोटिस देने के बाद भी चार पैक्स अध्यक्ष ऋण की राशि जमा नहीं कर रहे हैं. जिसके बाद सहकारिता विभाग बिहार एवं उड़ीसा नीलाम पत्र एक्ट के तहत करवाई शुरू कर दी है. जिला सहकारिता पदाधिकारी सुदर्शन कुमार ने कहा है कि विभाग के नियम के तहत चार पैक्स अध्यक्ष पर प्रपत्र 7 गठित किया गया है. जो ऋणी 30 दिन के भीतर अपना पक्ष नहीं रखते हैं तो उस पैक्स अध्यक्ष पर प्रपत्र 17 गठित किया जाएगा. साथ ही डी डब्लू एवं बी डब्लू के तहत गिरफ्तारी के लिए संबंधित थाने से अनुरोध किया जाएगा.किस पैक्स पर की गयी कानूनी कार्रवाई :
रहिका सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक से मिली जानकारी के अनुसार बिहार सहकारिता एक्ट के तहत ऋण लेकर राशि जमा नहीं करने वाले तीन पैक्स अध्यक्ष पर सर्टिफिकेट केस दर्ज की गयी है. जबकि एक पैक्स द्वारा सर्टिफिकेट केस दर्ज होने के बाद भी जवाब नहीं मिलने के कारण वारंट जारी किया गया है. जिला सहकारिता पदाधिकारी सह एमडी सुदर्शन कुमार ने कहा कि नरपत नगर पैक्स अध्यक्ष प्रवीण कुमार मंडल पर 80 लाख से अधिक राशि बकाया होने के बाद पहले उन पर सर्टिफिकेट केस किया गया. बावजूद उनकी तरफ से अपना पक्ष नहीं रखने पर सहकारिता विभाग से वारंट जारी कर दिया गया है. साथ ही अन्य तीन पैक्स अध्यक्ष पर सर्टिफिकेट केस के जवाब नहीं मिलने के कारण वारंट जारी किया जाएगा. श्री कुमार ने कहा कि कंचन देवी पैक्स अध्यक्ष छजना पैक्स पर 14 लाख 90 हजार राशि बकाया है. जबकि नीरज कुमार सिंह पैक्स अध्यक्ष नरहिया दक्षिणी पंचायत पैक्स अध्यक्ष पर 12 लाख 32 हजार बकाया है. मदन कुमार यादव इनरवा पंचायत पैक्स अध्यक्ष पर 10 लाख 63 हजार बकाया होने के कारण शीघ्र वारंट जारी किया जाएगा. बैंक के अध्यक्ष रमन कुमार सिंह ने कहा कि जो पैक्स अध्यक्ष राशि लेकर धान खरीद नहीं की है वे समय से बैंक की राशि जमा कर दें. राशि जमा नहीं होने पर बैंक की आर्थिक स्थिति खराब होने की संभावना है. अध्यक्ष श्री सिंह ने सभी बकायेदारों को एक सप्ताह के भीतर बकाया राशि जमा करने का आग्रह किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
