Madhubani News : दो घरों से नकद व मोबाइल चोरी

राजनगर प्रखंड की राघोपुर बलाट पंचायत में बीती रात चोरों ने आठ से दस घरों में चोरी का प्रयास किया.

By GAJENDRA KUMAR | July 25, 2025 10:35 PM

रामपट्टी. राजनगर प्रखंड की राघोपुर बलाट पंचायत में बीती रात चोरों ने आठ से दस घरों में चोरी का प्रयास किया. चोर कुछ घर में सेंध मारकर घर में प्रवेश किया, लेकिन लोगों के जग जाने के कारण चोरी नहीं कर सका. वहीं, दो घरों में चोरों ने चोरी करने में सफल रहा. गुडू यादव के घर से एक मोबाइल व तिरपित यादव के घर से 22 हजार नकद चोरी कर ली. चोरी की इस घटना से गावों में भय का माहौल है. स्थानीय राजा यादव ने कहा कि सात आठ घर में सेंधमारी की है. चोरों की संख्या का पता नहीं चल सका. इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है