Madhubani News : राजस्व महाअभियान के लिए लगाया कैंप

प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में राजस्व महाअभियान के तहत कैंप लगाया जा रहा है.

By GAJENDRA KUMAR | August 22, 2025 10:46 PM

खुटौना. प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में राजस्व महाअभियान के तहत कैंप लगाया जा रहा है. शुक्रवार को एकहत्था तथा कारमेघ मध्य पंचायत के पंचायत भवन में लोगों के बीच जमाबंदी पेपर का वितरण किया गया. कैंप में रैयतों को उनके नाम का प्रिंटेड जमाबंदी पंजी उपलब्ध कराया गया. कैंप में सीओ विजय प्रकाश, कार्यपालक सहायक, किसान सलाहकार एवं विकास मित्र को लगाया गया है. सीओ विजय प्रकाश ने कहा कि राजस्व महाअभियान का मूल उद्देश्य लोगों को सही एवं अद्यतन जमाबंदी अभिलेख उपलब्ध कराना है जिससे की भविष्य में किसी प्रकार की कठिनाई का सामना नहीं करना पड़े. ग्रामीणों ने बताया कि इस महाअभियान में कर्मियों द्वारा घर घर पहुंचकर राजस्व अभिलेख वितरण करने से उन्हें अत्यधिक सुविधा मिल रही है. कहा कि इस महाअभियान मे त्रुटि सुधार, परिमार्जन, उतराधिकारी का नामांतरण तथा बंटवारा नामांतरण के अलावा छुट्टी हुई जमाबंदी का ऑनलाइन करना सहित अन्य प्रकार के समस्याओं का निदान किया जा रहा है. इसलिए राजस्व विभाग आपके द्वार कार्यक्रम के तहत पंचायत सरकार भवन पर कैंप का आयोजन किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है