Madhubani News : सदर अनुमंडल के 19 केंद्रों पर 7742 परीक्षार्थियों ने दी बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा

बिहार लोक सेवा आयोग की 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा शनिवार को कड़ी सुरक्षा में सम्पन्न हुई.

By GAJENDRA KUMAR | September 13, 2025 10:47 PM

मधुबनी. बिहार लोक सेवा आयोग की 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा शनिवार को कड़ी सुरक्षा में सम्पन्न हुई. कदाचार मुक्त, शांति पूर्वक परीक्षा जिला प्रशासन की देखरेख में सम्पन्न हुई. सदर अनुमंडल के 19 परीक्षा केंद्रों पर 11904 परीक्षार्थियों को परीक्षा में सम्मिलित होना था. परीक्षा के दिन सभी 19 परीक्षा केंद्रों पर कुल मिलाकर 7742 परीक्षार्थी ही परीक्षा में शामिल हुए. जबकि 4162 परीक्षार्थी परीक्षा देने से अनुपस्थित रहे. जिला मुख्यालय के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर सुबह 9 बजे से ही परीक्षार्थी पहुंचने शुरू हो गए. परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा में हर परीक्षार्थियों की फ्रिस्किंग की जा रही थी. 12 बजे से परीक्षा शुरू हुई. कई परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का निरीक्षण करने अपर समाहर्ता मुकेश रंजन एवं एसडीओ चंदन कुमार झा पहुंचे. एसडीओ चंदन कुमार झा ने बताया कि अनुमंडल क्षेत्र के सभी 19 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से कदाचार मुक्त परीक्षा हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है