Madhubani News : बीपीआरओ ने नव प्राथमिक विद्यालय का किया निरीक्षण

पंचायत राज पदाधिकारी रूपेश राय ने महादेव स्थान कछुवी स्थित नव प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया.

By GAJENDRA KUMAR | August 27, 2025 9:44 PM

लखनौर. पंचायत राज पदाधिकारी रूपेश राय ने महादेव स्थान कछुवी स्थित नव प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान विद्यालय में किताबों से ज्यादा खाली बेंच ही दिख रहे थे. शिक्षक भी गैरहाजिर थे. विद्यालय में नामांकित 86 में से सिर्फ 35 छात्र ही स्कूल पहुंचे थे. स्थिति तब और अजीब हो गयी, जब शिक्षिका भगवान देवी बिना अनुमति के गायब थीं. प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी ने जांच रिपोर्ट प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को भेजने की बात कही है. कहा कि शिक्षिका का एक दिन का वेतन रोक दिया गया है. वहीं, बीइओ ने सख्त रुख अपना विद्यालय प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया कि दो दिनों में स्पष्टीकरण दें. यदि जवाब संतोषजनक न हुआ तो कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है