Madhubani News : डुमरा में बछराजा नदी में स्नान करने के दौरान धंसना गिरने से बालक की मौत

रेर थाना क्षेत्र की डुमरा गांव के बछराजा नदी में स्नान करने के दौरान मिट्टी की धंसना गिरने से दबने से एक बालक की मौत हो गयी.

By GAJENDRA KUMAR | August 29, 2025 10:04 PM

बेनीपट्टी. अरेर थाना क्षेत्र की डुमरा गांव के बछराजा नदी में स्नान करने के दौरान मिट्टी की धंसना गिरने से दबने से एक बालक की मौत हो गयी. उस बच्चे के साथ स्नान कर रहे अन्य चार बालकों को सुरक्षित निकालकर बचा लिया गया है. मृतक की पहचान अकौर वार्ड 14 के डुमरा गांव निवासी रामएकबाल पासवान के पुत्र कन्हैया कुमार (10) के रूप में की गयी. बताया जा रहा है कि मृतक कन्हैया गांव के ही अमित, नीतीश, सुमित और शिवम के साथ डुमरा में निर्माणाधीन पुल के समीप बछराजा नदी में स्नान करने गया था. जहां पुल निर्माण के लिए नदी की धारा को पूर्वी भाग में मोड़ दिया गया है, जहां नदी के धारा में बच्चे स्नान कर रहे थे. इसी दौरान बांध की मिट्टी धंस गयी और पांचों बच्चे उस मिट्टी में दब गये. लोगों की मानें तो बछराजा नदी में पुल निर्माण के लिए पिलर बनाने के लिये गड्ढा खोदकर नदी के किनारे में एक जगह पर ढेर किया गया था. जो स्नान करने के दौरान बच्चों के ऊपर गिर गया. इधर, घटना होते ही लोगों की भीड़ जुटी. घटना की सूचना अरेर थाना पुलिस को भी दी गयी. इसके बाद देर रात शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल मधुबनी भेजा गया. घटना के बाद से पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया. मृतक कन्हैया की मां चिंता देवी दहाड़े मार मार कर रोते बिलखते हुए बेहोश हो रही है. जिन्हें अन्य महिलाएं संभालने में जुटी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है