Madhubani News : 12 सौ से अधिक वोटर वाले बूथ पर बनेंगे सहायक केंद्र
विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के सफल संचालन के लिए कई नये मतदान केंद्र बनाए जाएंगे. निर्वाचन आयोग ने गाइडलाइन जारी की है.
बिस्फी. विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के सफल संचालन के लिए कई नये मतदान केंद्र बनाए जाएंगे. निर्वाचन आयोग ने गाइडलाइन जारी किया है. इसके तहत जिन मतदान केंद्र पर मतदाताओं की संख्या 12 सौ या उससे अधिक है वहां सहायक मतदान केंद्र बनाए जाएंगे. इसके लिए मतदान केंद्र का भौतिक सत्यापन कर भवन में ही अलग कमरा चिन्हित की जाएगी. यदि भवन में अतिरिक्त कमरा उपलब्ध नहीं हो तो निकटतम सरकारी भवन की पहचान कर वहां सहायक मतदान केंद्र बनाए जाएंगे. सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ बसंत कुमार सिंह ने प्रखंड क्षेत्र के बिस्फी, नूरचक, भैरवा, परसौनी, घजवा सहित एक दर्जन से अधिक मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन किया. जहां भवन की स्थिति, शौचालय, चापाकल, फर्नीचर, सड़क, बिजली, रैप सहित कई बुनियादी सुविधाओं की जांच की. मौके पर उपस्थित विद्यालय प्रधान सहित कर्मियों को कई दिशा निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि मतदाता सूची को शुद्धिकरण करने, मतदाताओं के लिंगानुपात एवं मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के साथ नाम जोड़ने, विलोमित करने तथा सुधार करने के संबंध में सभी बीएलओ को विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया है. मौके पर मिथिलेश कुमार कामत, सुधीर कुमार मंडल, मो. नोखैज सहित कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
