Madhubani News : नहर किनारे से लाश बरामद, शिनाख्त नहीं
नहर किनारे पुलिस ने एक लाश बरामद की है, लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हुई
झंझारपुर. अररिया संग्राम थाना क्षेत्र के एनएच 27 धेपुरा कट के समीप नहर किनारे पुलिस ने एक लाश बरामद की है, लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हुई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने तहकीकात के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. उसके पास से कोई भी ऐसा सामान नहीं मिला. जिससे उसकी पहचान हो सके. थाना के एसआइ जन्मेजय कुमार के आवेदन पर अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. कहा कि वह गश्ती दल के साथ जा रहे थे. तभी नहर किनारे एक लाश होने की जानकारी मिली. अगल-बगल के लोगों ने बताया कि यह विक्षिप्त व्यक्ति कुछ दिनों से इधर देखा जा रहा था. हो सकता है, गर्मी के कारण नहर के पास गिर गया हो, जहां उसकी मौत हो गयी हो. थानाध्यक्ष बलवंत कुमार ने कहा कि लाश को 72 घंटे पहचान के लिए पोस्टमार्टम के बाद रखा जाएगा. उसके बाद प्रावधान के अनुसार अंतिम क्रिया कर्म किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
