Madhubani News : नहर डूबे युवक का शव तीसरे दिन मिला, आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

लौकही थाना क्षेत्र के नहर चौक के समीप पश्चिमी कोसी के मुख्य नहर में पिछले बुधवार को स्नान करने गया एक युवक डूब गया था.

By GAJENDRA KUMAR | August 29, 2025 10:35 PM

फुलपरास. लौकही थाना क्षेत्र के नहर चौक के समीप पश्चिमी कोसी के मुख्य नहर में पिछले बुधवार को स्नान करने गया एक युवक डूब गया था. घटना के बाद एसडीआरएफ टीम नहर में शव की खोजबीन करने लगी. तीसरे दिन शुक्रवार को ग्रामीणों ने नहर किनारे पानी में झाड़ी में फंसा हुआ शव देखा. सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. पुलिस प्रशासन शव बरामद किया. मृतक की पहचान लौकही थाना क्षेत्र के अटरी निवासी चनु सदाय के पुत्र सनी देव सदाय (24) वर्ष के रूप में हुई. बताया जा रहा है कि बुधवार की दोपहर उमस भरी गर्मी के कारण वह नहर में स्नान करने के लिए गया था. इसी दौरान वह गहरे पानी में चला गया. जिससे वह डूब गया. यह खबर सुनकर परिजन व ग्रामीणों ने पानी में काफी खोजबीन की, लेकिन शव नहीं मिला. इसके बाद लौकही अंचल अधिकारी अमर चौधरी व थानाध्यक्ष सनी कुमार मौसम ने एसडीआरएफ टीम को बुलाकर नहर में खोजबीन की. लेकिन नहर में पानी अधिक रहने के कारण गुरुवार की देर शाम तक शव नहीं मिला था. इसके बाद नहर में पानी कम कराया गया. इधर, डूबने के तीसरे दिन आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने नहर चौक पर बांस बल्ला लगाकर सड़क पर आगजनी कर प्रदर्शन करने लगे. प्रदर्शनकारियों ने करीब एक घंटा तक सड़क जाम रखा. प्रदर्शन के दौरान कुछ ग्रामीणों का नजर नहर के पानी में किनारे झाड़ी में फंसे शव पर पड़ी. ग्रामीणों ने नहर से शव को निकालकर प्रदर्शन स्थल पर रखा. इसके बाद पुलिस प्रशासन ने प्रदर्शन स्थल पर पहुंचकर आक्रोशितों को समझा-बुझाकर शांत कराया. इसके बाद पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है