Madhubani News : नवकरही बघार में वृद्ध महिला का शव बरामद

अरेर थाना के नवकरही बघार में एक वृद्ध महिला का शव बरामद हुआ है.

By GAJENDRA KUMAR | October 21, 2025 9:52 PM

बेनीपट्टी. अरेर थाना के नवकरही बघार में एक वृद्ध महिला का शव बरामद हुआ है. मृतका की पहचान बेनीपट्टी निवासी कुसनी देवी 81 वर्ष के रूप में हो गयी. शव बरामदगी की सूचना मिलते ही अरेर थाना पुलिस नवकरही बघार में पहुंच कर शव बरामद की. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया. इस बाबत अरेर थानाध्यक्ष आनंद शंकर गौरव ने बताया कि मृतका अपनी मायके नवटोली से वापस अपने घर बेनीपट्टी लौट रहीं थीं. इस क्रम में रास्ता भटक जाने के कारण वह बघार की ओर चली गई. मंगलवार की सुबह लोगों ने चौर में उसका शव देखा तो शोर मचाया, इस दौरान आसपास के लोगों ने अरेर थाना को सूचना दी गयी. पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद भी मौत के कारणों का पता चल सकेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है