Madhubani News : रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव

थाना क्षेत्र के पिरोजगढ़ पुलिया संख्या 126 के समीप मंगलवार की सुबह चिमनी भट्ठा के निकट रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव मिला.

By GAJENDRA KUMAR | July 22, 2025 10:26 PM

घोघरडीहा. थाना क्षेत्र के पिरोजगढ़ पुलिया संख्या 126 के समीप मंगलवार की सुबह चिमनी भट्ठा के निकट रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव मिला. शव की स्थिति देखकर ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष सर्वेश कुमार झा के निर्देश पर पुलिस मौके पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, मधुबनी भेज दिया. मृतक की पहचान तिलाठ गांव निवासी अशोक मिश्रा के 30 वर्षीय पुत्र मुकुंद कुमार मिश्रा के रूप में हुई. पुलिस ने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला ट्रेन से कटकर आत्महत्या या दुर्घटनावश मौत का प्रतीत हो रहा है, हालांकि घटना के कारणों की वास्तविक पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हो सकेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है