Madhubani News : तमुरिया रेलवे ट्रैक पर विवाहिता का शव बरामद

तमुरिया रेलवे स्टेशन के ट्रैक पर गुरुवार की सुबह एक विवाहिता की लाश मिलते ही लोगों की भीड़ जुट गयी.

By GAJENDRA KUMAR | September 18, 2025 10:43 PM

लखनौर. तमुरिया रेलवे स्टेशन के ट्रैक पर गुरुवार की सुबह एक विवाहिता की लाश मिलते ही लोगों की भीड़ जुट गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सहरसा से आ रही पैसेंजर ट्रेन पकड़ने के दौरान युवती का पैर फिसल गया. जिससे वह ट्रेन की चपेट में आ गयी. मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. आरपीएफ थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने कहा कि घटना सुबह करीब 9 बजे की है. मृतका की उम्र लगभग 25 वर्ष बताई जा रही है, लेकिन अब तक उसकी पहचान नहीं हो पायी है. जीआरपी पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है