Madhubani News : साजिश के तहत सत्ता हथियाने की बीजेपी कर रही साजिश : धीरज गूजर

कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गूजर ने कहा है कि बीजेपी ने एक सोची समझी साजिश के तहत षड़यंत्र कर वोटों की चोरी को माध्यम बना कर बिहार की सत्ता को हथियाने का ख्वाब देखा है.

By GAJENDRA KUMAR | August 23, 2025 9:56 PM

मधुबनी.

कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गूजर ने कहा है कि बीजेपी ने एक सोची समझी साजिश के तहत षड़यंत्र कर वोटों की चोरी को माध्यम बना कर बिहार की सत्ता को हथियाने का ख्वाब देखा है. इस कारण आज करीब 64 लाख से अधिक लोगों का वोटर लिस्ट से नाम विलोपित कर दिया गया है. राहुल गांधी लोगों को जागरूक करने के लिये वोट अधिकार रैली पर निकले हैं. जिसमें तेजस्वी यादव, प्रियंका गांधी सहित महागठबंधन के अन्य लोग भी शामिल रहेंगे. श्री गूजर शनिवार को परिसदन में प्रेस को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि आगामी 26 अगस्त को मधुबनी में राहुल गांधी का काफिल सुबह 9 बजे प्रवेश कर जायेगा. जो 74 किलोमीटर की दूरी इस जिला में तय करेंगे. इस दौरान उनके स्वागत के लिये जगह जगह स्वागत प्वाइंट निर्धारित किया गया है. लोगों को इसके लिये हमारे कार्यकर्ता गांव गांव जाकर जागरुक कर रहे हैं. वहीं, राष्ट्रीय सचिव सुशील पासी ने कहा कि बिहार लोकतंत्र व संविधान को बचाने की धरती रही है. जब जब संविधान पर लोगों ने प्रहार किया है यहां की धरती ने संविधान की रक्षा जी जान से की है. एक रणनीति के तहत दो से तीन फीसदी लोगों का वोट काट दिया गया है. बीजेपी खजाना लूटने के बाद अब वोट लूटने पर लगी है. किस प्रकार साजिश के तहत लोगों का वोटर लिस्ट से नाम हटाया गया है उसे राहुल गांधी ने साबित कर दिखाया है. यदि राहुल गांधी आज इस षडयंत्र को लोगों के सामने नहीं लाते तो 74 लाख ही नहीं करोड़ों लोगों का नाम इस लिस्ट से हट गया होता. उन्होंने कहा कि यह लड़ाई देश बचाने की लड़ाई है.

पूर्व विधान पार्षद विनोद सिंह ने कहा कि बीजेपी ने देश के लोगों को हमेशा ही गुमराह किया है. कभी नोटबंदी के नाम पर तो कभी वोट किे नाम पर. आज एक बार फिर वोटरों का नाम काट कर गुमराह किया जा रहा है. जो लोग जिंदा है उन्हें मृत घोषित कर नाम हंटा दिया गया है. पर कांग्रेस इस साजिश को बेनकाब कर दिया है. देश के हर वर्ग के लोगों का समर्थन राहुल गांधी के वोट अधिकार रैली को मिल रहा है. मधुबनी में राहुल गांधी का स्वागत एतिहासिक होगा. इस मौके पर जिलाध्यक्ष सुबोध मंडल, उप मेयर अमानुल्लाह खां. मनोज मिश्र, इम्तियाज नुरानी, कृष्णकांत झा गुड्डूर, नलिनी रंजन उर्फ रुपन झा, तारिक अनवर, राशिद फाखरी, ज्ञानेश पंडित, टेकनाथ पाठक, अखिलेश यादव सहित अन्य लोग भी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है