Madhubani : अपराधियों ने पिस्टल का भय दिखाकर छीनी बाइक

थाना क्षेत्र के खड़गबनी- बेला सड़क मार्ग में पिस्टल के बल पर तीन अपराधियों ने एक राहगीर से बाइक छीन लिया.

By SHAILENDRA KUMAR JHA | July 31, 2025 5:04 PM

बाबूबरही . थाना क्षेत्र के खड़गबनी- बेला सड़क मार्ग में पिस्टल के बल पर तीन अपराधियों ने एक राहगीर से बाइक छीन लिया. मामले को लेकर सोनमती गांव निवासी लालू कुमार दास ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. कहा है कि बुधवार की रात आठ बजे बाबूबरही बाजार से अपने गांव जा रहे थे. खड़गबनी- बेला सड़क मार्ग में पंचायत सरकार भवन के निकट तीन अपराधी बाइक का पीछा कर बाइक को रुकवा दिया. इसके बाद बंदूक का भय दिखाकर मारपीट करते हुये बाइक और मोबाइल छीन कर भाग निकला. मामले में एक अपराधी को पहचानने का दावा भी किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है