Madhubani News : पिस्तौल का भय दिखाकर बाइक छीनी, प्राथमिकी दर्ज

थाना क्षेत्र के फुलहर गांव में पिस्टल की नोक पर बाइक छिनतई का मामला प्रकाश में आया है.

By GAJENDRA KUMAR | May 31, 2025 10:47 PM

हरलाखी. थाना क्षेत्र के फुलहर गांव में पिस्टल की नोक पर बाइक छिनतई का मामला प्रकाश में आया है. पिपरौन गांव निवासी भरोश मंडल ने दो अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है. प्राथमिकी के अनुसार बीते शुक्रवार की शाम करीब सात बजे अपने एक साथी संजय मंडल के साथ फुलहर निवासी अमीन के पास गया था, जहां से लौटने के क्रम में बाग तड़ाग के पास दो बदमाशों ने बाइक को ओवरटेक कर सामने से घेर लिया. फिर पिस्टल सटाकर बोला कि बाइक छोड़ कर भाग जाओ नही तो गोली मार दूंगा. फिर बाइक की चाबी ले ली. घटना की तत्काल सूचना पुलिस को दी गई. लेकिन तबतक दोनों नकाबपोश बदमाश भाग चुके थे. थानाध्यक्ष अनूप कुमार ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है