Madhubani News : बाइक सवार बदमाशों ने झपट्टा मारकर उड़ाये तीन लाख रुपये

प्रखंड मुख्यालय के नगर पंचायत कार्यालय के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने झपट्टा मारकर बैंक से रुपये निकालकर घर लौट रहे दंपति के हाथ से रुपयों से भरा बैग छीनकर भाग गये.

By GAJENDRA KUMAR | September 4, 2025 10:33 PM

बेनीपट्टी. प्रखंड मुख्यालय के नगर पंचायत कार्यालय के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने झपट्टा मारकर बैंक से रुपये निकालकर घर लौट रहे दंपति के हाथ से रुपयों से भरा बैग छीनकर भाग गये. मामले में खिरहर थाना क्षेत्र निवासी उदय कुमार ने बेनीपट्टी प्राथमिकी दर्ज करायी है. पीड़ित ने बताया कि वह पत्नी गुड़िया साह के साथ बाइक से बुधवार को करीब ढाई बजे के आसपास भारतीय स्टेट बैंक के बेनीपट्टी शाखा पहुंचे. अपनी पत्नी के खाते से चेक के माध्यम से तीन लाख रुपये की निकासी कर वापस घर लौट रहे थे. इसी दौरान पत्नी रुपयों को अपने हैंड बैग में रख लीं और अपने कंधे में लटके हुए बैग को हाथ में रखकर बाइक पर पीछे बैठकर पति के साथ घर लौट रहीं थीं. इसी दौरान नगर पंचायत कार्यालय के सामने पीछे से एक बाइक पर सवार दो युवक आये बैग को झपट्टा मारकर छीन लिया. इस दौरान बैग लटकाने वाला फीता टूट कर पत्नी के हाथ में ही रह गया. जब तक वह दोनों कुछ समझ पाते तब तक वह शातिर बाइक की रफ्तार तेज कर बैग लेकर महमदपुर की ओर भाग गये. बैग में रुपये के अलावे आवेदक की पत्नी का आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, स्कूटी का ऑनर बुक, चाभी, बैंक चेक बुक, एटीएम कार्ड, मोबाइल सेट सीम व चेक बुक भी रखा था. बेनीपट्टी थानाध्यक्ष शिव शरण साह ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. आरोपितों को चिह्नित कर गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है