Madhubani : चोरी का पंप सेट लदा बाइक जब्त

मोटर पंप सेट चोरी कर भाग रहा चोर पुलिस गश्ती दल को देख बाइक पर लदा पंप सेट छोड़ कर भाग गया.

By SHAILENDRA KUMAR JHA | August 18, 2025 5:22 PM

राजनगर . मोटर पंप सेट चोरी कर भाग रहा चोर पुलिस गश्ती दल को देख बाइक पर लदा पंप सेट छोड़ कर भाग गया. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस गश्ती दल रामपट्टी की ओर से आ रही थी. कुनबार चौक जब गश्ती दल पहुंची तो देखा कि मोटर पंप सेट लदा मोटरसाइकिल छोड़कर एक व्यक्ति भाग रहा है. उसे पुलिस बल ने पकड़ने के लिए खदेड़ा. लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर वह भागने में सफल रहा. मोटरसाइकिल की जांच की गई तो उसपर एक प्लास्टिक की बोरी में एक पम्पिंग सेट था. जिसमें सेक्शन पाइप आधा कटा हुआ लगा था. पम्पिंग सेट एवं मोटरसाइकिल को जब्त कर थाना लाया गया. पुअनि अमित कुमार वर्मा के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है