Bihar Crime: शादी की तैयारियों के बीच युवक की गला रेत कर हत्या, प्राइवेट पार्ट भी काटा

Bihar Crime: मधुबनी के कोरहिया गांव में 45 वर्षीय मोहम्मद अब्बास की गला रेतकर और प्राइवेट पार्ट काटकर हत्या कर दी गई है. वह कतर से हाल ही में लौटा था. घटना के समय घर में शादी थी. पढ़ें पूरी खबर…

By Aniket Kumar | June 22, 2025 11:25 AM

Bihar Crime: मधुबनी जिले के जयनगर थाना क्षेत्र के कोरहिया गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. गांव के हरही टोला निवासी 45 वर्षीय मोहम्मद अब्बास की गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी गई. यही नहीं, हत्या करने वालों ने उनका प्राइवेट पार्ट भी काट डाला. घटना उस समय हुई जब उनके घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं और रात को मिलाद (धार्मिक आयोजन) का कार्यक्रम हो रहा था.

कतर से लौटा था अब्बास

मोहम्मद अब्बास करीब बीस दिन पहले ही कतर से लौटे थे जहां वे काम करते थे. उनके पांच बच्चे हैं – तीन बेटियां और दो बेटे. घटना की रात वे घर के पास पेशाब के लिए निकले थे, लेकिन जब काफी देर तक नहीं लौटे तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की. मोबाइल फोन बंद होने के कारण चिंता और बढ़ी. खोजबीन करने पर उनका शव घर से लगभग सौ मीटर की दूरी पर स्थित एक बागीचे में मिला. शव की हालत देख घरवालों की चीखें निकल गईं.

हत्या की बेरहमी देख कांप उठे लोग

शव की हालत बेहद डरावनी थी. परिजनों और पुलिस के मुताबिक अब्बास का गला रेता गया था, सिर पर धारदार हथियार से हमला किया गया था और उनका लिंग भी काट दिया गया था. इस तरह की बर्बरता ने पूरे गांव को दहशत में डाल दिया है. फिलहाल हत्या के पीछे की वजह साफ नहीं हो सकी है.

जांच में जुटी पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही जयनगर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मधुबनी से फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है ताकि साक्ष्य जुटाए जा सकें. पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं से जांच की जा रही है और जल्द ही हत्यारों की पहचान कर ली जाएगी.

ALSO READ: Bihar Politics: “वोट बिहार का है, तो फैक्ट्री यहां क्यों नहीं”, समस्तीपुर से पीके ने केंद्र पर साधा निशाना