Madhubani News : नो इंट्री का बोर्ड नहीं लगने से शहर में बड़े वाहन कर रहे प्रवेश

शहर में जाम से निजात के लिए सुबह आठ बजे से रात के आठ बजे तक नो इंट्री जोन बनाया गया है.

By GAJENDRA KUMAR | August 22, 2025 10:45 PM

मधुबनी. शहर में जाम से निजात के लिए सुबह आठ बजे से रात के आठ बजे तक नो इंट्री जोन बनाया गया है. नो इंट्री का बोर्ड नहीं लगने के कारण बड़े वाहन भी दिन में शहर में प्रवेश कर रहे हैं. इस कारण शहर में कई जगहों पर जाम की समस्या हो रही है. ट्रैफिक थाना से मिली जानकारी के अनुसार दिन में बस, ट्रक सहित अन्य भारी वाहन के परिचालन पर पूर्ण तया रोक लगा दी गयी है. ट्रैफिक इंस्पेक्टर नीलमणि रंजन ने कहा कि जलधारी चौक से नो इंट्री निर्धारित किया गया है. चार चक्का से ऊपर कोई भी वाहन दिन में आठ बजे के बाद शहर होकर नहीं जाएगी. बड़े वाहन जलधारी चौक से बाइपास होकर जाएगा. राजमणि ने कहा कि नो इंट्री जोन में थाना चौक से शंकर चौक, शंकर चौक से किशोरी लाल चौक, स्टेशन से गंगा सागर चौक को नो इंट्री जोन में रखा गया है. उन्होंने कहा कि नो इंट्री की सूचना जिला प्रशासन को दे दी गया थी. जिला प्रशासन से चिन्हित स्थानों पर नो इंट्री का बोर्ड लगाने के लिए लिखा भी गया है. नो इंट्री का बोर्ड नहीं रहने के कारण बड़े वाहन का आवागमन हो रहा है. जलधारी चौक पर ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था रहने के बाद भी बोर्ड नहीं रहने के कारण चालक वाहन लेकर शहर में चले आते हैं. रंजन ने कहा कि चिह्नित स्थानों पर बोर्ड लगना जरूरी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है