Madhubani News : विशिष्ट करदाताओं को आज दिया जाएगा भामाशाह पुरस्कार

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वाणिज्य कर विभाग की ओर से जिले में सर्वाधिक कर देने वाले व्यवसायियों को सम्मानित किया जाएगा.

By GAJENDRA KUMAR | August 14, 2025 11:02 PM

मधुबनी. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वाणिज्य कर विभाग की ओर से जिले में सर्वाधिक कर देने वाले व्यवसायियों को सम्मानित किया जाएगा. सम्मान समारोह का आयोजन स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन मैदान में किया जाएगा. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी मंत्री लेशी सिंह होंगे्र जो इन विशिष्ट करदाताओं को भामाशाह पुरस्कार से सम्मानित करेंगे. यह जानकारी राज्य कर विभाग के संयुक्त आयुक्त पीसी भारती ने दी. कहा कि वित्तीय अनुशासन, पारदर्शी कारोबार एवं सरकार को राजस्व देने के प्रति सजगता दिखाने वाले प्रतिष्ठानों को पहचान दिलाने के उद्देश्य से यह पुरस्कार दिया जाएगा. इस वर्ष जिले के 3 शीर्ष करदाताओं का चयन किया गया है. जिसमें शिव शक्ति मोटर्स, डीके ऑटोमोबाइल व श्याम प्रसाद गोरखराम मुरारका को टैक्स देने वाले प्रतिष्ठान के रूप में सम्मानित किया जाएगा. राज्य कर विभाग की यह पहल व्यावसायिक समुदाय को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ टैक्स जागरूकता को भी बढ़ावा देगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है