Madhubani News : Teach the tricks of farming using modern technology

प्रखंड कार्यालय के सभागार में कृषि विभाग द्वारा खरीफ महाअभियान 2025 के तहत किसानों के लिए गुरुवार को एक दिवसीय प्रखंड स्तरीय कार्यशाला सह प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया.

By GAJENDRA KUMAR | May 29, 2025 10:05 PM

जयनगर. प्रखंड कार्यालय के सभागार में कृषि विभाग द्वारा खरीफ महाअभियान 2025 के तहत किसानों के लिए गुरुवार को एक दिवसीय प्रखंड स्तरीय कार्यशाला सह प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में किसानों को उन्नत कृषि तकनीक से अवगत कराकर कम लागत में खरीफ फसल की खेती करने के गुर सिखाए गए. उद्घाटन बीडीओ राजीव रंजन, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी दीपक कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी स्वार्थी कुमारी, ए टीएम अविनाश तिवारी, गौतम कुमार, दिनेश कुमार सिंह, संतोष कुमार, कृष्णवीर घोष, शिव कुमार, ललित झा, कमलेश कुमार, डॉ. अशोक कुमार, राम निवास ने संयुक्त रूप से किया. प्रशिक्षण के दौरान बीएओ स्वार्थी कुमारी ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि खरीफ फसल के लिए बीज का वितरण प्रारंभ कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है