Madhubani News : लगातार चार दिन बैंक रहेगा बंद
यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आह्वान पर 27 जनवरी को सरकारी बैंकों के कर्मी राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर रहेंगे.
Madhubani News : मधुबनी. यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आह्वान पर 27 जनवरी को सरकारी बैंकों के कर्मी राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर रहेंगे. यह जानकारी यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के संयोजक रामाशंकर प्रसाद ने दी है. उन्होंने कहा कि एक दिवसीय हड़ताल के कारण चार दिन बैंकों में काम बंद रहेगा. 24 जनवरी को चौथा शनिवार, 25 जनवरी को रविवार, 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस व 27 जनवरी को बैंकों में राष्ट्रव्यापी हड़ताल है. जिसके कारण सरकारी बैंकों में चार दिनों तक काम नहीं होगा. बैंकों में 5 दिन का वर्किंग के लिए काफी दिनों से मांग की जा रही है. लेकिन सरकार इस पर ध्यान नहीं देती है. साथ ही बैंक एसोसिएशन का भी ध्यान नहीं जाता. इस लिए बैंक कर्मियों ने हड़ताल करने का निर्णय लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
