Madhubani News : विभागीय एसडीएम ने दीप पंचायत सरकार भवन निर्माण पर लगाया रोक

दीप पंचायत में 2.92 करोड़ से बन रहे पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य पर ग्रहण लग गया है. विभागीय एसडीओ के रोक के बाद भी निर्माण कार्य किया जा रहा.

By GAJENDRA KUMAR | May 10, 2025 10:11 PM

झंझारपुर. दीप पंचायत में 2.92 करोड़ से बन रहे पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य पर ग्रहण लग गया है. विभागीय एसडीओ के रोक के बाद भी निर्माण कार्य किया जा रहा. विदित हो कि एसडीओ ने वरीय पदाधिकारी को संवेदक पर कार्रवाई करने को लेकर जांच रिपोर्ट समर्पित किया है. शुक्रवार से बेस ढलाई का कार्य घटिया गिट्टी से किया जा रहा था. जेसे एसडीओ ने स्थल पर पहुंचकर निर्माण कार्य देख रोक लगा दी. बावजूद संवेदक गोविंद कुमार झा के कहने पर साइट इंचार्ज शनिवार की सुबह घटिया गिट्टी से ढलाई का कार्य किया. यह देख ग्रामीण स्थल पर पहुंचकर विरोध करने लगे. सूचना पर विभागीय एसडीओ पहुंचे. पुनः रोकने को कहा. शनिवार को ग्रामीणों की शिकायत पर विभागीय एसडीओ पूजा दूसरी बार स्थल पर जांच के लिए गई थी. ग्रामीण श्याम देव चौधरी, राहुल प्रधान, बादल प्रधान, निर्धन यादव, देव सुंदर कामत, रघुनाथ चौधरी सहित कई लोगों ने बताया कि यहां उजला कोटिन गिट्टी से स्टेपनर और बेस का ढलाई की जा रही है. बालू गिट्टी में सीमेंट की मात्रा भी उचित नहीं है. पंचायत के कलाम राइन का भी आरोप है कि कोटिन गिट्टी को साइट से हटाने के लिए विभागीय के जेई और एसडीओ को कहा गया था. ताकि पंचायत सरकार भवन का निर्माण मजबूती से हो सके. योजना एवं विकास विभाग स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन द्वारा दीप पंचायत में पंचायत सरकार भवन का निर्माण किया जा रहा है. इसके कार्यकारी एजेंसी कार्यपालक अभियंता कार्य प्रमंडल 2 है. विभागीय एसडीओ पूजा ने कहा कि स्थल जांच की गई है. तत्काल उपलब्ध गिट्टी से ढलाई न करने को कहा गया है. स्थल की यथा स्थिति का प्रतिवेदन कार्यपालक अभियंता को देंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है