Madhubani News : शत प्रतिशत मतदान के लिए नुक्कड़ नाटक कर किया जागरूक

केंद्र संख्या 32 व 33 सहित विधानसभा क्षेत्र के न्यूनतम मतदान वाले केंद्रों पर मतदाता जागरूकता के उद्देश्य से नुक्कड़ नाटक सह गीत संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By GAJENDRA KUMAR | November 2, 2025 10:25 PM

बिस्फी. केंद्र संख्या 32 व 33 सहित विधानसभा क्षेत्र के न्यूनतम मतदान वाले केंद्रों पर मतदाता जागरूकता के उद्देश्य से नुक्कड़ नाटक सह गीत संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान कलाकारों ने महादलित व अत्यंत पिछड़ा क्षेत्र में पहुंचकर मतदान का महत्व बताया गया. वहीं, सेक्टर पदाधिकारी पुनीत कुमार सिंह, बीएलओ जयदेवी, शालिनी कुमारी की देखरेख में कलाकारों ने प्रस्तुति दी. कार्यक्रम के दौरान मतदाता जागरूकता गीतों के माध्यम से लोगों को 11 नवंबर को होने वाले मतदान में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की. इस अवसर पर स्वीप द्वारा लगाए गए हैड सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी लेने की होर लगी रही. विशेष कर युवाओं, महिलाओं में मतदाता जागरूकता के प्रति रूचि व उत्साह दिखा. निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त सुमन कुमार साह ने बताया कि स्वीप कोषांग द्वारा इस सृजनात्मक पहल का उद्देश्य जिले में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करना और लोकतंत्र को और सशक्त बनाना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है