Madhubani : नवोदय में नामांकन के लिए जागरूकता अभियान
जवाहर नवोदय विद्यालय रांटी में रिक्त पड़े सीटों को भरने के लिए प्राचार्य प्रमोद कुमार महतो के नेतृत्व में सघन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.
मधुबनी . जवाहर नवोदय विद्यालय रांटी में रिक्त पड़े सीटों को भरने के लिए प्राचार्य प्रमोद कुमार महतो के नेतृत्व में सघन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसके लिए विभिन्न स्तर पर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. प्राचार्य ने कहा कि विद्यालय से जुड़े सदस्यों एवं अभिभावकों द्वारा भी जवाहर नवोदय के बेहतर प्रबंधन, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं अनुशासनात्मक माहौल के विषय से संबंधित जानकारियां सुनिश्चित करने के साथ कक्षा 6 एवं 11 में नामांकन के लिए प्रेरित भी कर रहें हैं. उन्होंने कहा कि जवाहर नवोदय विद्यालय में केंद्र सरकार की विज्ञान ज्योति योजना से भी नवोदय की छात्राएं लाभान्वित होगी. इस योजना का मुख्य उद्देश्य वूमेंस एंपावरमेंट महिलाओं की भागीदारी विज्ञान, तकनीक, इंजीनियरिंग एवं गणित के फील्ड में बढ़ाने की है. देश में विज्ञान एवं तकनीक के तकनीकी के क्षेत्र में बालिकाओं को आगे आने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. इस क्षेत्र में छात्राओं की भागीदारी पुरुषों की तुलना में कम है. इस योजना के तहत नगद छात्रवृति एवं प्रतियोगी परीक्षा से संबंधित बेहतर पुस्तकों की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
