Madhubani News : प्रतियोगिता में टॉप फाइव प्रतिभागी पुरस्कृत

अररिया संग्राम के तुलापतगंज स्थित मध्य विद्यालय में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन हुआ.

By GAJENDRA KUMAR | August 17, 2025 10:24 PM

झंझारपुर. अररिया संग्राम के तुलापतगंज स्थित मध्य विद्यालय में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. जिसमें स्कूल की दर्जनों छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में टॉप फाइव प्रतिभागी को पुरस्कृत किया गया. प्रथम स्थान आठवीं की छात्रा अफीफा खातून ने लाया. छात्रा ने 50 अंक की परीक्षा में 50 अंक प्राप्त किया. जिसे संग्राम बाजार स्थित गंगा प्रसाद ज्वैलर्स एवं अंधराठाढ़ी की गंगा महादेव ज्वैलर्स की ओर से साइकिल देकर सम्मानित किया गया. प्रॉपराइटर राजीव कुमार ने कहा कि शिक्षा और ज्ञान के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को प्रोत्साहित करना उनकी जिम्मेदारी है. इस पहल से छात्रों में प्रतिस्पर्धा की भावना और ज्ञान की प्यास बढ़ेगी. इस तरह की प्रतियोगिताएं छात्रों को अपने कौशल और ज्ञान को बढ़ाने के लिए प्रेरित करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है