Madhubani News : इंडियन पब्लिक स्कूल में अलंकरण समारोह आयोजित

इंडियन पब्लिक स्कूल प्रांगण में अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया.

By GAJENDRA KUMAR | May 30, 2025 10:37 PM

मधुबनी. इंडियन पब्लिक स्कूल प्रांगण में अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया. अवसर पर छात्र परिषद के सदस्यों ने सत्र 2025-26 के विद्यार्थियों से संबंधित विद्यालय गतिविधियों के संचालन की शपथ ली. प्रधानाचार्य ठाकुर नरेंद्र प्रताप सिंह ने चयनित विद्यार्थियों को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया. मोहम्मद माज को हेड बॉय व श्रेयांशिका को हेड गर्ल चुना गया. इसी तरह स्पोर्ट्स कैप्टन और हाउस कैप्टन का भी चयन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत कक्षा आठवीं और नौवीं के विद्यार्थियों ने स्वागत गीत से की. कक्षा 10वीं के विद्यार्थियों ने अनुशासन विषय पर नाटक प्रस्तुत किया. कक्षा चार और पांच के विद्यार्थियों ने अनेकता में एकता विषय पर सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया. छात्र परिषद के लिए चयन समिति के निर्णायक मंडल में मोनिका झा, सत्येंद्र झा, नीरज कुमार, मिहिर झा, बंशी झा, रूना बनर्जी, आशा ठाकुर, बबीता झा और मनीषा दास शामिल थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है