Madhubani News : अवतार हाॅस्पिटल के ओपीडी की हार्ड कॉपी जब्त

नगर थाना क्षेत्र के रामचौक के समीप स्थित अवतार हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण सिविल सर्जन डॉ. हरेंद्र कुमार एवं प्रभारी एसीएमओ डॉ. एसएन झा ने गुरुवार की देर शाम किया.

By GAJENDRA KUMAR | August 22, 2025 10:42 PM

मधुबनी. नगर थाना क्षेत्र के रामचौक के समीप स्थित अवतार हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण सिविल सर्जन डॉ. हरेंद्र कुमार एवं प्रभारी एसीएमओ डॉ. एसएन झा ने गुरुवार की देर शाम किया. निरीक्षण के दौरान हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. अजीत कुमार सिंह सहित एक भी चिकित्सक उपस्थित नहीं थे. सिविल सर्जन ने ओपीडी के एक माह की हार्ड कॉपी साक्ष्य के लिए जब्त कर ली. सुक्खी निवासी सर्पदंश मरीज को गुरुवार को राम चौक के समीप अवतार हास्पिटल में इलाज के लिए भर्ती किया गया. अस्पताल प्रशासन द्वारा मरीज को परिजनों को देखने भी नहीं दिया जा रहा था. इसके बाद इसकी सूचना परिजन ने सिविल सर्जन को दिया. परिजन की सूचना पर सिविल सर्जन डॉ. हरेंद्र कुमार अपने प्रभारी एसीएमओ डॉ. एसएन झा के साथ अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. सीएस ने कहा कि हॉस्पिटल के डायरेक्टर व चिकित्सक उपस्थित नहीं थे. उन्होंने कहा कि आइसीयू में जाकर मरीज की हालात की जानकारी ली. मरीज क्रिटिकल कंडीशन में था. अस्पताल के मैनेजर को मरीज का समुचित व पूरी सावधानी से इलाज करने का निर्देश दिया. सीएस ने मैनेजर को आइसीयू में भर्ती मरीजों का 8-8 घंटे के अंतराल पर सूचना पट्ट पर लिखित बुलेटिन जारी करने का निर्देश दिया. ताकि मरीजों के परिजनो को मरीज की स्थिति की जानकारी मिल सके. सीएस ने कहा कि इस दौरान ओटी, प्रसव कक्ष, गायनिक ओटी एवं जेनरल वार्ड का भी निरीक्षण किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है