Madhubani News : वैदेही कला परिषद के कार्यक्रम में कलाकारों ने बांधा समां

हरिशंकर संगीत महाविद्यालय की ओर से वैदेही कला परिषद का मासिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | February 24, 2025 11:13 PM

मधुबनी. हरिशंकर संगीत महाविद्यालय की ओर से वैदेही कला परिषद का मासिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इसकी शुरुआत ऋतु राज ने यशोमती मैया से बोले नंदलाल गीत से किया. सुरेंद्र कुमार ने अपनी सुमधुर आवाज में भजन प्रस्तुत कर लोगों की खूब तालियां बटोरी. मनीषा कुमारी के श्याम चंदा है व राजेश कुमार के हे दुख भंजन सुनकर दर्शक भाव विभोर हो गए. अनु ने जगदंब अहीं अवलंब व स्नेहा वत्स ने होली गीत, आर्यन झा ने शिव कैलाशी वासी गीत गाकर समां बांध दिया. श्वेता कुमारी ने कहीं दूर जब दिन ढल जाए गाकर खूब वाहवाही बटोरी. वैभव मिश्र ने चलू सखी गीत गाकर दर्शकों का दिल जीत लिया. कार्यक्रम के अंत में शिवम मिश्र ने शास्त्रीय संगीत, गजल, भजन होली गीत प्रसतुत किया. हारमोनियम व तबले पर संगत आशुतोष मिश्र, धीरज मिश्र व रविशंकर मिश्र ने की. मंच संचालन रविशंकर मिश्र व अध्यक्षता भोलानंद झा ने की. कार्यक्रम में ज्योति रमण झा, ललन कुमार ,संपूर्णानंद झा , नीलम कुमारी उपस्थित थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है