Madhubani News : कथावाचक पर रॉड से हमला, जख्मी
प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित योगेंद्र नारायण मिश्र पर उपद्रवी तत्वों ने जानलेवा हमला कर दिया.
झंझारपुर. प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित योगेंद्र नारायण मिश्र पर उपद्रवी तत्वों ने जानलेवा हमला कर दिया. फूल तोड़ने के दौरान पीछे से सिर पर लोहे के रॉड से हमला कर जख्मी कर दिया. घटना रुद्रपुर थाना क्षेत्र के महरैल गांव की है. परिजनों ने गंभीर हालत में जख्मी को अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मधुबनी सदर अस्पताल रेफर कर दिया. पंडित योगेंद्र नारायण मिश्र बेहद शांतिप्रिय, प्रसिद्ध भागवत कथा वाचक हैं. परिजनों ने रुद्रपुर थाना पुलिस को फोन पर घटना की सूचना दी. रुद्रपुर प्रभारी थानाध्यक्ष ने कहा कि फूल तोड़ने के दौरान पंडित जी पर हमला करने की सूचना प्राप्त हुई है. आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन प्राप्त होने पर कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
