Madhubani News : रामशीला हेल्थकेयर के छह विभागों में चिकित्सा की व्यवस्था

रामशिला हास्पिटल के एचआर संदीप झा ने बताया कि रामशिला हेल्थ केयर में आयुष्मान भारत योजना के तहत 6 विभागों में निशुल्क चिकित्सा सेवा की व्यवस्था है.

By GAJENDRA KUMAR | August 27, 2025 10:35 PM

मधुबनी. रामशिला हास्पिटल के एचआर संदीप झा ने बताया कि रामशिला हेल्थ केयर में आयुष्मान भारत योजना के तहत 6 विभागों में निशुल्क चिकित्सा सेवा की व्यवस्था है. उन्होंने बताया कि रामशिला हेल्थ केयर हॉस्पिटल में एक छत के नीचे सभी आपातकालीन सेवाओ का को 24 घंटे क्रियाशील हैं. वहीं अस्पताल के बाहर भी डॉक्टरों की टीम समय-समय पर सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाकों में जाकर लोगों की सेवा करता है. श्री झा रामशिला हेल्थकेयर हॉस्पिटल सकरी की ओर से खुटौना प्रखंड के परसाही पंचायत मंगलवार को निःशुल्क चिकित्सा शिविर के दौरान लोगों को संबोधित कर रहे थे. शिविर में जनरल मेडिसिन, हड्डी एवं नस रोग विशेषज्ञ, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉक्टरों ने मरीजों को निःशुल्क परामर्श एवं इलाज किया. इसके अलावा शिविर में आये लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया. संदीप झा ने बताया कि हफ्ते में तीन दिन सोमवार को जनरल मेडिसिन के डॉक्टर, शुक्रवार को स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ एवं शनिवार को हड्डी एवं नस रोग विशेषज्ञ डॉक्टरों की ओपीडी परामर्श की सेवा निःशुल्क है. सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर में रविवार को डॉक्टर नसर अब्दाली हृदय रोग विशेषज्ञ, गुरुवार को डॉक्टर रिजवान आलम किडनी रोग विशेषज्ञ, शुक्रवार एवं शनिवार डॉक्टर शाहनवाज आलम मस्तिष्क रोग विशेषज्ञ ओपीडी सेवा में उपलब्ध रहते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है