Madhubani News : बैठक में जिला पदाधिकारियों का हुआ मनोनयन

राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा की बैठक रविवार को बीएसएनएल कार्यालय के निकट हुई.

By GAJENDRA KUMAR | May 11, 2025 9:28 PM

मधुबनी. राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा की बैठक रविवार को बीएसएनएल कार्यालय के निकट हुई. बैठक में ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष वशिष्ठ नारायण झा एवं प्रदेश अध्यक्ष ललित झा ने मधुबनी जिला के विभिन्न पदाधिकारियों को मनोनीत किया. प्रधान महासचिव सह प्रवक्ता राजेश कुमार झा मोहन, उपाध्यक्ष भवानंद झा एवं सुभाष मिश्र, जिला महासचिव प्रदीप झा, विकास झा, ललित कुमार मिश्रा एवं मधुबनी नगर अध्यक्ष राहुल मिश्रा को मनोनीत किया गया. इन पदाधिकारियों के मनोनयन पर बधाई दी गयी. बैठक में वक्ताओं ने कहा कि यह संगठन ब्राह्मणों के हित मे हमेशा काम करती है. ब्राह्मण के साथ अब किसी भी प्रकार की राजनीतिक भेदभाव बर्दाश्त नहीं की जाएगी. राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा ब्राह्मण की सबसे पुराना व मजबूत संगठन है. मधुबनी के 21 प्रखंड मे संगठन की कमिटी बनायी जाएगी. साथ ही आने वाले समय मे संगठन द्वारा गरीब बच्चे-बच्चियों की पढ़ाई लिखाई में मदद, गरीब बच्ची की शादी में सहयोग सहित सामाजिक कार्यों में संगठन बढ़ चढ़ कर अपनी भागेदारी देगी. बैठक को युवा अध्यक्ष सुमित झा, इंद्रशेखर झा, सुनील भूषण झा, राजन झा, अमितेश कुमार झा ने भी संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है