Madhubani News : जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं बनने से लोगों में आक्रोश

प्रखंड में पिछले 15 दिनों से जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं बनने से आम लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है.

By GAJENDRA KUMAR | June 3, 2025 10:29 PM

फुलपरास. प्रखंड में पिछले 15 दिनों से जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं बनने से आम लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है. कारण जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र नियमावली में बदलाव होने के कारण प्रखंडों में तत्काल जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत कार्य पूर्ण रूप से ठप है. बीडीओ पंकज कुमार निगम ने बताया कि जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र पहले ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी के माध्यम से बना था. अब सरकार पंचायत के माध्यम से पंचायत सचिव द्वारा बनवाया जाएगा. जिसको लेकर लॉगिन आईडी पासवर्ड अभी जनरेट नहीं हुआ है. जिसके कारण जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनने का कार्य बाधित है. बीडीओ ने कहा कि लॉगिन आइडी के लिए विभाग को पत्र भेजे हैं. लॉगिन आइडी जेनरेट होते ही तुरंत सभी पंचायतों में जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र का कार्य शुरू करवा दिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है