Madhubani News : एचबीजे महाविद्यालय में मजदूर दिवस पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन

प्रखंड के हरदेव बनारस जनता महाविद्यालय के सभागार में बीते गुरुवार को समाजसेवी कल्पना सिंह कुशवाहा के नेतृत्व अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By GAJENDRA KUMAR | May 2, 2025 11:18 PM

खजौली. प्रखंड के हरदेव बनारस जनता महाविद्यालय के सभागार में बीते गुरुवार को समाजसेवी कल्पना सिंह कुशवाहा के नेतृत्व अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अध्यक्षता राजेंद्र कुमार यादव व संचालन गंगा प्रसाद सिंह ने किया. वहीं, अतिथियों का स्वागत प्रो. सुभाष सिंह ने की. दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन समाजसेवी कल्पना सिंह कुशवाहा, ग्राम रक्षा दल के प्रदेश अध्यक्ष राम प्रसाद राउत, राजेंद्र कुमार यादव, प्रो. सुभाष सिंह, गंगा प्रसाद सिंह, डॉ. कीर्तन सिंह, मुखिया अशोक कुमार सिंह, पूर्व जिप सदस्य वीरेंद्र प्रसाद सिंह, पूर्व जिप सदस्य प्रमोद कुमार सिंह, रामाशीष राम ने किया. इस अवसर पर दर्जनों मजदूरों को पाग, दोपटा देकर सम्मानित किया गया. मौके पर कल्पना सिंह कुशवाहा ने कहा कि देश को आजादी मिले वर्षों बीतने के बाद भी मजदूरों के हालात नहीं सुधरे. उन्होंने कहा कि मजदूर के हित एवं उनके परिवार की स्थिति बदलने के लिए सरकार से लड़ूंगी. ग्राम रक्षा दल के प्रदेश अध्यक्ष राम प्रसाद राउत ने कहा कि सरकार एक मई को मजदूर दिवस मनाती है, लेकिन मजदूर के हित एवं उनके परिवार के लिए कोई ठोस काम नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि समाजसेवी कल्पना सिंह कुशवाहा मजदूरों के हित में काम करने के लिए एक मुहिम चलायी है. मौके पर व्यवस्थापक शंभु सिंह, प्रो. सुभाष सिंह, गंगा प्रसाद सिंह, सुजीत ठाकुर, डाॅ. श्याम कुमार सिंह, डॉ. कीर्तन सिंह, कवि अनिरुद्ध प्रसाद सिंह, दीन दयाल सिंह, बबलू यादव, सौखीलाल महतो, योगेंद्र प्रसाद सिंह, पूर्व जिप सदस्य प्रमोद सिंह, फौजी जयनंदन प्रसाद यादव, अमीना खातून, वार्ड सदस्य घूरन दास, सूर्य नारायण चौधरी, चरित्र पासवान, लक्ष्मी शर्मा, रामसागर यादव, राम केवल पासवान, पूर्व सरपंच राज कुमार सिंह, लक्ष्मी देवी, गीता देवी उपस्थित थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है