Madhubani News : एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम का किया आयोजन

राजकीय प्राथमिक विद्यालय, तेघड़ा परिसर में शुक्रवार को विद्यालय में गठित इको क्लब के छात्र-छात्राओं ने एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया.

By GAJENDRA KUMAR | July 18, 2025 10:39 PM

बिस्फी. राजकीय प्राथमिक विद्यालय, तेघड़ा परिसर में शुक्रवार को विद्यालय में गठित इको क्लब के छात्र-छात्राओं ने एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया. अध्यक्षता विद्यालय प्रधानाध्यापक विश्वनाथ राय ने की. कार्यक्रम स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग मंत्रालय व पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में किया जा रहा है. इसके तहत विद्यालय के इको क्लब के सदस्य मेहर कुमारी, राधा कुमारी, कीर्ति कुमारी, मनीषा कुमारी, पिंटू दास, सपना कुमारी, मानव कुमार, सिद्धार्थ कुमार, आयुष कुमार, अमन कुमार ने अपने-अपने मां के नाम पर एक पेड़ लगाया. पेड़ लगाने वाले बच्चों को विभाग की ओर से इस कार्यक्रम में भागीदारी करने पर प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया गया. मौके पर सहायक शिक्षक बबलू राय, देव चौधरी, सुनील राम, रंजना कुमारी चौधरी, मुन्नी कुमारी आदि उपस्थित थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है