Madhubani News : पीड़िता ने एसपी को आवेदन देकर न्याय की लगायी गुहार

शहर के महाराजगंज निवासी छोटू महतो की पत्नी राधा देवी को स्थानीय बदमाशों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया.

By GAJENDRA KUMAR | July 22, 2025 10:03 PM

मधुबनी. शहर के महाराजगंज निवासी छोटू महतो की पत्नी राधा देवी को स्थानीय बदमाशों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया. जख्मी राधा देवी का इलाज चार दिनों से अस्पताल में चल रहा है. अस्पताल प्रशासन ने जख्मी की रिपोर्ट नगर थाना को भेज दिया है. पीड़िता ने एसपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. आवेदन में कहा है कि 10 जुलाई को घटना के लिए लिखित आवेदन दिया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. जिससे आपराधिक तत्वों का मनोबल बढ़ गया और वे लोग मारपीट कर जख्मी कर दिया. उन्होंने कहा है कि आरोपी कई गंभीर वारदात को अंजाम देता रहा है. आरोपी हाल में ही जेल से बाहर निकला है. समाज में गरीब, असहाय व महिलाओं को प्रताड़ित कर रहा है. जिससे पूरे क्षेत्र में डर व दहशत का माहौल है. उन्होंने एसपी से मामले को गंभीरता से लेते हुए उचित कार्रवाई की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है