Madhubani News : एसडीओ ने नगर पंचायत प्रतिनिधियों से सहयोग करने की अपील
आर्यकुमार पुस्तकालय सभागार में रविवार को मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर नगर पंचायत के प्रतिनिधियों के साथ एसडीएम दीपक कुमार ने बैठक की.
जयनगर. आर्यकुमार पुस्तकालय सभागार में रविवार को मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर नगर पंचायत के प्रतिनिधियों के साथ एसडीएम दीपक कुमार ने बैठक की. इस दौरान एसडीओ ने नगर पंचायत के मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद के प्रतिनिधियों से विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में सहयोग करने की अपील की.
उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया लोकतंत्र की मजबूती के लिए आवश्यक है. यह सुनिश्चित करना सभी की जिम्मेदारी है कि कोई भी पात्र मतदाता सूची से वंचित न हो. साथ ही अपने क्षेत्रों में बीएलओ को पूरा सहयोग दें. ताकि कार्य प्रभावी ढंग से पूरा किया जा सके. बैठक में एसडीएम ने कहा कि 25 एवं 26 जुलाई तक विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 के निमित्त मतदाताओं का सत्यापन घर-घर जाकर बीएलओ कर रहे हैं. इसमें बीएलओ के माध्यम से गणना प्रपत्र प्रारूप भरकर निर्वाचक का सत्यापन किया जा रहा है. बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी दीपक कुमार, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ राजीव रंजन कुमार, मुख्य पार्षद नगर पंचायत कैलाश पासवान, उप मुख्य पार्षद माला तिवारी, स्वच्छता पदाधिकारी अमित कुमार, मनोज कुमार पासवान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
