Madhubani News : अमित अक्षय मिश्रा ने बीइओ का किया पदभार ग्रहण
प्रखंड के बीआरसी भवन में गुरुवार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के पद पर अमित अक्षय मिश्रा ने कार्यभार ग्रहण किया.
हरलाखी. प्रखंड के बीआरसी भवन में गुरुवार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के पद पर अमित अक्षय मिश्रा ने कार्यभार ग्रहण किया. उन्होंने निवर्तमान प्रभारी बीइओ अवधेश कुमार से पदभार ग्रहण किया. इसके बाद उन्होंने बीआरसी में शिक्षकों के साथ बैठक की. प्रखंड क्षेत्र में शैक्षणिक व्यवस्था की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने कहा कि शिक्षक अपने कर्तव्य और दायित्वों का ईमानदारी से पालन करें. शैक्षणिक व्यवस्था को और मजबूत करने का प्रयास करें. कहा कि सभी को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि शैक्षणिक कार्यों में शिक्षकों की ओर से कोई कमी न हो. बच्चों का भविष्य संवारना हमारा मुख्य लक्ष्य होना चाहिए. उन्होंने शिक्षकों से आग्रह किया कि बिना कारण स्कूल छोड़कर कार्यालय आने की प्रवृत्ति न करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
